ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाने की मंजूरी दे दी है। 25 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात का ऐलान पूरे देश के सामने किया। इस टीकाकरण की मुहिम को आगे बढाते हुए ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय में सूर्याश आरोग्यशाला द्वारा टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है। कोरोना के खतरों से बचाव के लिए, कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए, विश्वविद्यालय में 15 से 18 वर्ष की छात्राओं का 100 फीसदी टीकाकरण का पहला डोज सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इसमे विश्वविद्यालय की 15 से 18 वर्ष की छात्राएँ शामिल है विश्वविद्यालय के माननीय सलाहकार और सीईओ श्री वेदतांत गर्ग सर का कहना है कि “छात्राओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिए विश्वविद्यालय सदैव तत्पर है और साथ ही सरकार द्वारा कोविड प्रोटोकॉल से संबधित समस्त दिशा-निर्देशों का पालन विश्वविद्यालय द्वारा करवाया जायेगा एवं साथ ही समय-समय पर सरकार द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप कोविड की रोकथाम हेतु विश्वविद्यालय अपने यहाँ स्थापित सूर्याश आरोग्यशाला में उपलब्ध सुविधाओं और चिकित्सकों के माध्यम से कोरोना रोकथाम में अपना योगदान देता रहेगा”।
इससे पहले भी ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय में 18 साल से ऊपर की छात्राओं का टीकाकरण करवाया गया है। और इस बार पूर्ण रूप से 100 प्रतिशत एक सफल टीकाकरण विश्वविद्यालय में किया गया।