सबसे विष्वसनीय महिला विश्वविघालय
25 मार्च 2022 को बैंगलुरु (कर्नाटका) में एशिया टुडे रिसर्च एण्ड मीडिया द्वारा आयोजित आइकन अवार्डस 2022 में ज्योती विघापीठ महिला विश्वविघालय को Most trusted women’s university of india 2022” का पुरस्कार प्रदान किया गया, उक्त पुरस्कार विश्वविघालय के सलाहकार एवं सी.ई.ओ. श्री वेदान्त गर्ग को मंच पर कर्नाटक राज्य के माननीय राज्यपाल श्री थावर चन्द गहलोत द्वारा प्रदान किया गया । विश्वविघालय को प्राप्त होने वाले इस पुरस्कार के पीछे श्री वेदान्त गर्ग जी की दूरदृष्टिता एवं विश्वविघालय प्रशासन के अथक प्रयासों का परिणाम है की एशिया टुडे रिसर्च एवं मीडिया द्वारा इस सेरेमनी के आयोजन के पूर्व देष के विभिन्न विश्वविघालयो द्वारा प्राप्त नामांकनों में से समस्त पहलुओं को देखने के बाद ज्योती विघापीठ महिला विश्वविघालय का चयन इस पुरस्कार हेतु किया गया।