जयपुर में स्थित देश की पहली प्राइवेट वीमेन यूनीवर्सिटी ज्योति विद्यापीठ को एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा है। अवार्ड चयन समिति ने ज्योति विद्यापीठ को महिला शिक्षा के क्षेत्र में किए गए विशिष्ट उत्कर्ष कार्यों के लिए चुना है।
इस अवसर पर ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय की चैयरपर्सन विदुषी गर्ग ने खुशी जाहिर करते हुए अवार्ड चयन समिति के प्रति आभार जताया है और साथ ही इस अवार्ड को विश्वविद्यालय के शिक्षकों, छात्राओं, अभिभावकों और अन्य स्टेक होल्डर्स को समर्पित किया है।
उनका कहना है कि पिछले एक दशक से भी अधिक समय से ज्योति विद्यापीठ वीमन यूनीवर्सिटी ने लगातार महिला शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए काम किया है और इस दौरान यूनीवर्सिटी ने नए विचारों, शिक्षा में नवाचारों और शोध कार्यों को बढ़ावा देने के अलावा पर्यावरण व समाज के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वाहन किया है। ज्योति विद्यापीठ वीमेन यूनीवर्सिटी ने साल 2008 में अपनी स्थापना से लेकर आज तक महिला शिक्षा से लेकर सामुदायिक विकास के क्षेत्र में बतौर लीडर एक ख़ास पहचान बनाई है। अपनी इस यात्रा के दौरान विश्वविद्यालय ने देशभर से आने वाली छात्राओं को बेहद ही सुरक्षित व स्वस्थ माहौल में करियर में आगे बढ़ने और उनके सशक्तिकरण के लिए विशेष अवसर उपलब्ध कराए हैं।