2021 में होने वाली सीए परीक्षाओं की तारीखों की हुई घोषणा
जनवरी और फरवरी 2021 में होने वाली सीए परीक्षाओं के लिए इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने तारीखों की घोषणा कर दी है। इंस्टिट्यूट की तरफ से जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है उसके मुताबिक जनवरी/फरवरी 2021 में आयोजित की जाने वाली सीए परीक्षाएं 21 जनवरी 2021 से शुरू होंगी। यहां यह महत्वपूर्ण है कि इन परीक्षाओं के लिए एग्जाम सेंटर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है, ये सेंटर्स वही होंगे जो नवंबर/दिसंबर 2020 की परीक्षाओं के लिए तय किए गए हैं।
परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम ऑप्ट-आउट स्कीम की आखिरी तारीख के बाद जारी किया जाएगा। इसके अलावा इसके लिए एडमिट कार्ड एग्जाम शेड्यूल के साथ ही जारी किया जाएगा।
1085 से ज्यादा केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा -
ICAI की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में इंस्टिट्यूट ने बताया है कि यह परीक्षा देशभर में 1085 से ज्यादा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी।
ऑप्ट-आउट स्कीम की भी हुई घोषणा -
नोटिफिकेशन के मुताबिक, 21 नवंबर से शुरू हो रही परीक्षा के दौरान जिस किसी भी स्टूडेंट में कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं, वे सीए एग्जाम ऑप्ट-आउट स्कीम 2020-21 के जरिए जनवरी-फरवरी 2021 में फिर से परीक्षा के लिए अप्लाय कर सकते हैं।
21 नवंबर से शुरू हो रही फाउंडेशन की परीक्षा –
21 नवंबर से शुरू हो रही सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं के दौरान स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर्स (SOP), के पालन को लेकर भी ICAI ने विशेष नोटिफिकेशन जारी किया है।
SOP का पालन होगी जरूरी -
जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक जिन स्टूडेंट्स में कोरोना के लक्षण हैं, वे यदि परीक्षा में शामिल होते हैं, तो वे न सिर्फ दूसरे स्टूडेंट्स और परीक्षा आयोजकों के लिए जोखिम पैदा करेंगे, बल्कि कोरोना के बचाव के लिए जारी विभिन्न निर्देशों और नियमों का उल्लंघन भी करेंगे।
Attachments area