एनसीसी में गर्ल्स ​कैडेट्स पांच फीसदी बढ़ीं

Friday 22 Jan 2021 महिला जगत

​एक लाख कैडेट विस्तार योजना में ​1104 स्कूल और कॉलेजों को एनसीसी आवंटित

 
नई दिल्ली, 22 जनवरी (हि.स.)।​ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ​कहा है कि ​​​​एनसीसी के एक लाख कैडेट विस्तार योजना के तहत ​फॉरवर्ड ​​और तटीय क्षेत्रों ​के ​​1104 स्कूल और कॉलेजों को एनसीसी आवंटित की गई है। ​​एनसीसी में गर्ल्स ​कैडेट्स की भागीदारी 28 ​फीसदी से बढ़कर 33 ​फीसदी हो गई है​​। एनसीसी​​ के माध्यम से महिला सशक्तिकरण की दिशा में ​हम ​आगे बढ़ रहे हैं​​। रक्षा मंत्री गुरुवार को ​दिल्ली कैंट में ​गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी कर रहे ​​एनसीसी कैडेट्स को संबोधित कर रहे थे​​। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना आप जैसे युवाओं के हाथों से ही सम्भव है। हम युवाओं को इतना सबल और सक्षम बना रहे हैं कि वह खुद भी अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकें। इन सब में एनसीसी अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। ​राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्री का पद संभालते ही मैंने एनसीसी में विभिन्न श्रेणियों के तहत दिए जाने वाले कुल 143 पुरस्कारों की संख्या बढ़ाकर 243 किये जाने का फैसला लिया था। इसके साथ ही मिलने वाली राशि को भी बढ़ाया गया है। रक्षा मंत्री ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स के भीतर मुझे विविधता में एकता के दर्शन होते हैं। हमारे जिम्मेदार कैडेट्स ने देश में आई कोविड महामारी के समय अपनी नि:स्वार्थ सेवा से अधिक से अधिक संख्या में लोगों की मदद की है। उन्होंने आर्डिनेंस फैक्ट्रीज में सहायता की। आर्म्स और राशन की सप्लाई में सहायता की। अनेक कैडेट्स ने पेट्रोलिंग की और रेस्क्यू ऑपरेशन्स में भी जी-जान से आर्म्ड फोर्सेज की सहायता की है। रक्षा मंत्री ने कहा कि ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का विचार इसी धरती से पूरी दुनिया में गया है। यह वह विचार है जो मेरा-तेरा देखे बगैर पूरी मानव-जाति को अपना परिवार मानती है। यही वजह है कि जब हमने वैक्सीन बनायी तो भारत ही नहीं पड़ोसी देशों को भी वैक्सीन उपलब्ध करायी जा रही है।

Related Post