सरकारी टीचर बनने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए हिरयाणा टीईटी की घोषणा कर दी गई है। बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन, हरियाणा (BSEH) ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन जारी कर परीक्षा के तिथी की घोषणा कर दी है।
ऐसे करें आवेदन-
एचटीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए haryanatet.in पर ऑनलाइन आवेदन देना होगा।
ये है महत्वपूर्ण तारीखें -
एचटीईटी 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख - 04 दिसंबर 2020
जमा किए गए आवेदन फॉर्म में जरूरी सुधार - 05 दिसंबर 2020 से लेकर 08 दिसंबर 2020
परीक्षा की तारीख - 02 और 03 जनवरी 2021
तीन स्तर की होंगी परीक्षाएं -
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा तीन स्तर की होंगी।
लेवल1- प्राइमरी टीचर (कक्षा 1 से 5वीं तक)
लेवल2- टीजीटी (कक्षा 6 से 8वीं तक)
लेवल 3 - पीजीटी
इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार किसी एक या तीनों स्तर के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन तीनों के लिए अलग-अलग फॉर्म व आवेदन शुल्क देने होंगे।