राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था, वे अब इसकी वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
राजस्थान एसएसबी ने बताया है कि गलती से इस परीक्षा का नाम जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) (डिग्री/डिप्लोमा) सिविल 2018 बता दिया गया था, जिसमें अब सुधार कर दिया गया है।