केंद्रीय हिंदी संस्थान में टीचिंग स्टाफ के पदों पर भर्ती

Saturday 12 Dec 2020 नौकरी

केंद्रीय हिंदी संस्थान में मुख्यालय आगरा और उसके वर्तमान केंद्रों में शैक्षिक वर्ग के पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित

 
आगरा, 12 दिसम्बरकेंद्रीय हिंदी संस्थान में मुख्यालय आगरा और उसके वर्तमान केंद्रों एवं भविष्य में स्थापित होने वाले अन्य केंद्रों में शैक्षिक वर्ग के पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों में प्रोफेसर, असोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी निकाल गई है। पद और वैकेंसी प्रोफेसर (भाषा विज्ञान) - 02 प्रोफेसर (साहित्य) - 01 असोसिएट प्रोफेसर (शिक्षा) - 01 असोसिएट प्रोफेसर (भाषा विज्ञान) - 05 असोसिएट प्रोफेसर (साहित्य) - 03 एसोसिएट प्रोफेसर (शिक्षा) - 02 असिस्टेंट प्रोफेसर (भाषा विज्ञान) - 02 कैसे करें आवेदन इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफलाइन मोड से आवेदन करना होगा। www.khsindia.org पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर उसे भरकर स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट से भेजना होगा। आवेदन 11 जनवरी 2021 शाम 5 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे।

Related Post