एसबीआई में अप्रेंटिस के हजारों पदों पर बंपर भर्तियां

Saturday 21 Nov 2020 नौकरी

 
देश के सभी राज्यों में किसी भी विषय से ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवारों को स्टेट बैंक दे रही नौकरी का मौका । एसबीआई ने अप्रेंटिस के हजारों पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं। आधिकारिक के वेबसाइट sbi.co.in पर इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पद का नाम – अप्रेंटिस पदों की संख्या – 8500 (अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग सीटें हैं।) क्या हैं जरूरी योग्यताएं - भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है। इसके अलावा उम्मीदवारों की उम्र 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी। कैसे करें आवेदन - इस वैकेंसी के लिए एसबीआई करियर्स की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन अप्लाई करना है। क्या है आवेदन शुल्क – सामान्य, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा। एससी, एसटी व दिव्यांग उम्मीदावारों के लिए आवेदन की प्रक्रिया नि:शुल्क है। क्या है अंतिम तिथि – आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर 2020 है।

Related Post