थलाइवी की शूटिंग के लिए हैदराबाद रवाना हुई कंगना रनौत

Thursday 19 Nov 2020 मनोरंजन

 
अभिनेत्री कंगना रनौत कुछ समय तक मनाली में समय बिताने के बाद अब अपनी फिल्म थलाइवीकी शूटिंग पूरी करने के लिए हैदराबाद के लिए रवाना हो गई है। इसकी जानकारी खुद कंगना रनौत ने ट्वीट कर दी। कंगना ने अपनी कुछ तस्वीरें ट्विटर पर फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा-इसे अलविदा कहना कभी आसान नहीं है, थलाइवी के आखिरी शूट शेड्यूल के लिए हैदराबाद जा रहे हैं, बैक टू बैक फिल्म होने के कारण मनाली में कभी भी जल्द ही वापस नहीं आ सकते हैं लेकिन मुझे जरूरत के समय में आश्रय देने के लिए हिमालय का शुक्रिया। हाल में कंगना रनौत के भाई अक्षत की शादी में हुई हैं जहां उन्होंने अपने परिवार के साथ खूब इंजॉय किया। हैदराबाद पहुंच कर कंगना निर्देशक ए.एल विजय की फिल्म थलाइवी की शूटिंग पूरी करेगी। यह फिल्म तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री व अभिनेत्री जयललिता की बायोपिक है। इस फिल्म के अलावा कंगना रजनीश घई द्वारा निर्देशित फिल्म धाकड़ में एक्शन अवतार में नजर आएंगी। इसके अलावा कंगना रनौत सर्वेश मेवाड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म तेजस में भी लीड रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह फाइटर पायलट की भूमिका में नजर आएंगी।

Related Post