भाजपा सांसद सनी देओल को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा

Wednesday 16 Dec 2020 मनोरंजन

किसान आन्दोलन के चलते मिली सुरक्षा

 
नई दिल्ली, 16 दिसम्बर (हि.स.)। भाजपा सांसद सनी देओल को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है। सनी देओल की जान को खतरा होने की बात पर सरकार ने यह सुरक्षा बढ़ाई है। अब उनके साथ हमेशा केंद्रीय सुरक्षा बलों की एक टीम रहेगी, जिसमें 11 जवान और दो पीएसओ होंगे। पंजाब के गुरदासपुर से सांसद सनी देओल की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर गृहमंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि आईबी की रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला किया गया है। कहा गया है कि सनी देओल की संसदीय सीट गुरदासपुर पाकिस्तानी सीमा के निकट है, ऐसे में उनकी जान को खतरा लगातार बना रहता है। कृषि कानूनों को लेकर देशभर में जारी किसान आंदोलन के बीच आंदोलनकारी किसानों ने भाजपा सांसदों का घेराव करने की भी घोषणा की हुई है। वहीं बीते दिनों में सनी देओल को एक धमकी भी मिली थी, जिसके बाद उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दिनों में तीन दिग्गज नेताओं की सुरक्षा बढ़ गई है। इनमें सनी देओल को आज वाई श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने के अलावा, भाजपा महासचिव और पश्चिम बंगाल चुनाव के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई। वहीं, टीएमसी नेता शुभेंदु अधिकारी को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई, जिनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें लग रही हैं।

Related Post