आमिर की प्रोडक्शन कंपनी बनाएगी साइंस फिक्शन वेबसीरीज

Wednesday 18 Nov 2020 मनोरंजन

 
शाहरुख के बैनर से नेटफ्लिनक्सक के लिए लगातार वेब शोज बन रहें हैं, अब आमिर खान भी इस ओर अपना कदम रख रहे हैं। उनकी प्रोडक्शेन टीम से जुड़े सूत्रों के अनुसार आमिर खान अपने बैनर से एक साइंस फिक्श न प्ला न कर रहे हैं। उनकी कंपनी में काम करने वालों ने इस बारे में पुष्टि की है। इन दिनों तो उसकी स्क्रिप्टिंग पर काम चल रहा है। फरवरी से वो फ्लोर पर जाएंगे। इस प्रोजेक्टा को कपिल शर्मा डायरेक्टह करेंगे। वो ऐड इंडस्ट्री के बैकग्राउंड से हैं। आमिर खान प्रोडक्शंफस से जुड़े लोगों ने बताया,’आमिर इसमें नई किस्साटगोई यूज कर रहे हैं। यह फिल्मं मूल रूप से थ्रिलर है, मगर कहानी में साइंस से जुड़े प्रयोगों और तकनीक का इस्तेलमाल किया जाएगा। आमिर इसे इंडस्ट्री के बड़े स्टाेर के साथ प्लारन कर रहे हैं। वरुण धवन और रणबीर कपूर के नामों पर चर्चा जोरों पर हैं। संभावना यह भी है कि आयुष्मानन और राजकुमार राव में से भी किसी को अप्रोच कर सकते है। आमिर का प्रोडक्श्न इस प्रोजेक्ट को डिज्नीक प्लास हॉटस्टातर के लिए तैयार कर सकता है। इसके प्रमुख उदय शंकर के साथ आमिर के अच्छेे संबंध हैं। उदय शंकर की पहल और उनके कहने पर आमिर खान ने ‘सत्यअमेव जयते’ स्टाकर प्लेस के लिए किया था। पहले सीजन के लॉन्चि पर आमिर ने बिहार का दौरा भी किया था।

Related Post