1971 में पड़ोसी देश मानते थे भारतीय प्रधानमंत्री का लोहा - राहुल

Wednesday 16 Dec 2020 राजनीति

बना था बांग्लादेश

 
नई दिल्ली, 16 दिसंबर (हि.स.)। भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ष 1971 में हुई जंग के 50 साल पूरे होने के मौके पर पूरा देश वीर जवानों को सलाम कर रहा है। ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर सेना के शौर्य को नमन किया है। इस दौरान राहुल ने इशारों-इशारों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि तब के समय पड़ोसी देश भारत के प्रधानमंत्री का लोहा मानते थे। राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, सन् ‘71 में भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत के उत्सव पर देशवासियों को शुभकामनाएँ और सेना के शौर्य को नमन। ये उस समय की बात है जब भारत के पड़ोसी देश भारत के प्रधानमंत्री का लोहा मानते थे और हमारे देश की सीमा का उल्लंघन करने से डरते थे! उल्लेखनीय है कि साल 1971 के युद्ध में ही भारत ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए थे और बांग्लादेश का उदय हुआ था। तब देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थीं।

Related Post