तृणमूल का दामन थामने वाली पत्नी को तलाक का नोटिस देंगे भाजपा सांसद सौमित्र खान

Monday 21 Dec 2020 राजनीति

तृणमूल में शामिल हुई भाजपा सांसद सौमित्र की पत्नी सुजाता खान

 
कोलकाता, 21 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष और बांकुड़ा के विष्णुपुर से सांसद सौमित्र खान ने तृणमूल का दामन थामने वाली पत्नी सुजाता मंडल खान को तलाक का नोटिस देने की घोषणा की है। सौमित्र की पत्नी ने सोमवार को ही तृणमूल की सदस्यता ग्रहण की है। सौमित्र खान भी पहले तृणमूल कांग्रेस में ही थे लेकिन लोकसभा चुनाव के समय उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था। हालांकि तब बांकुड़ा जिला प्रशासन ने उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामले दर्ज कर लिए थे जिसकी वजह से सौमित्र के जिले में प्रवेश पर रोक लग गई थी। इसके कारण उनकी पत्नी सुजाता मंडल खान ने ही उनके लिए पूरे जिले में घूम-घूम कर चुनाव प्रचार किया था जिसका बेहतर परिणाम सामने आया था और सौमित्र खान ने जीत दर्ज की थी। अब सोमवार को सुजाता ने भारतीय जनता पार्टी पर उचित सम्मान नहीं देने का आरोप लगाकर वापस तृणमूल का दामन थाम लिया है। इसके बाद सॉल्टलेक में सौमित्र खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कहा कि वह अपनी पत्नी को विवाह विच्छेद का नोटिस देंगे। मीडिया के जरिए पत्नी से मुखातिब सौमित्र ने कहा, "सुजाता तुमने जो निर्णय लिया है उसमें मैं बाधा नहीं दे रहा हूं लेकिन कभी मैंने सोचा नहीं था कि पारिवारिक झगड़े की वजह से तुम राजनीतिक तौर पर पार्टी बदल लोगी। हमारा पारिवारिक संपर्क ही हमें राजनीति में ले आया है। घर के झगड़े के लिए दलबदल करोगी ऐसा मैंने सोचा नहीं था।" उन्होंने स्पष्ट कहा कि वह अपनी पत्नी से विवाह विच्छेद करेंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उन्हें बहुत ऊंचा स्थान दिया है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप

Related Post