बीजेपी का प्रदर्शन पहले से बेहतर
केरल के स्थानीय निकाय चुनावों में एलडीएफ़ पहले नंबर पर रही है. उसने 941 में से 514 ग्राम पंचायतों, 6 में से 5 नगर निगमों और 14 में से 11 ज़िला पंचायतों में बढ़त बरक़रार रखी है.
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा है कि यह ‘मज़बूत प्रदर्शन जनता की जीत है’, इसके अलावा लेफ़्ट फ़्रंट 108 ब्लॉक पंचायतों में भी आगे है.
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा है कि यह ‘मज़बूत प्रदर्शन जनता की जीत है’, इसके अलावा लेफ़्ट फ़्रंट 108 ब्लॉक पंचायतों में भी आगे है.
बीजेपी का प्रदर्शन पहले से बेहतर रहा है. माना जा रहा है कि सबरीमला मंदिर मुद्दे को लेकर उसे लाभ हुआ है.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट करके बेहतर जनादेश के लिए केरल की जनता का धन्यवाद किया है.
उन्होंने लिखा है कि बीजेपी लगातार एलडीएफ़ और यूडीएफ़ दोनों मोर्चों की भ्रष्ट, सांप्रदायिक और पाखंडी राजनीति को उजागर करना जारी रखेगी.
बीजेपी किसी ब्लॉक या ज़िला पंचायत में बढ़त नहीं बनाए हुए है जहां पर राजनीतिक वोट ज़्यादा मायने रखता है लेकिन उसने नगर निगमों में अपनी स्थिति को बेहतर किया है.
2015 में नगर निगमों में जहां उसके 51 सदस्य थे अब वे बढ़कर 55 हो गए हैं जबकि नगर पालिकाओं में उसकी उपस्थिति 236 डिविज़न से बढ़कर 320 डिविज़न हो गई है.
स्थानीय निकाय चुनावों को अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफ़ाइनल माना जा रहा है.