जर्मनी : कोरोना संक्रमण के मामलों में तेज बढ़ोतरी

Wednesday 16 Dec 2020 स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती

क्रिसमस पर भी लॉकडाउन का साया

 
बर्लिन, (हि.स.)। जर्मनी में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ाेतरी होने के कारण पहले से और सख्त लॉकडाउन लगाया गया है। इसके कारण लोगों को 25 दिसम्बर को क्रिसमस भी लॉकडाउन में बिताना होगा। जर्मनी में कोरोना की दूसरी लहर मई से चार गुना अधिक है। यहां पर मरने वालों की दर लगभग दोगुनी होकर 500 हो गई है। इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए देश में सभी स्कूल और गैर जरूरी दुकानें बुधवार से बंद रहेंगी। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर भी रोक होगी और कम्पनियों में काम करने वाले कर्मचारियों को घर से काम ( वर्क फ्रॉम होम) करना होगा। उल्लेखनीय है कि जर्मनी में 22,000 से अधिक लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है। अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 16 राज्यों में पहले ही संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है। केवल बैंक, खाने की दुकानें और क्रिसमस ट्री बेच रही दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। हेयर सैलून सहित अन्य व्यापारों को 10 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ-साथ नए साल पर इस साल पटाखों की बिक्री पर भी प्रतिबंध रहेगा।

Related Post