दक्षिण अफ्रीका में मिला कोरोना वायरस का एक और वाईरेंट

Thursday 24 Dec 2020 स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती

यह ब्रिटेन में मिले वाईरेंट से भी ज्यादा तेजी से फैलता है

 
दक्षिण अफ्रीका  में कोरोना वायरस का एक और नया वेरिएंट मिला है जो ब्रिटेन में मिले पिछले नए वेरिएंट से कहीं ज़्यादा ख़तरनाक है. इसके दो मामले ब्रिटेन में मिले हैं. ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने बुधवार को बताया कि नए वेरिएंट वाले कोरोना वायरस के दो मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस का यह नया वेरिएंट सबसे पहले दक्षिण अफ़्रीका में मिला है. ब्रिटेन में जिन दो लोगों के इससे संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, वो हाल ही में दक्षिण अफ़्रीका की यात्रा पर गए थे. मैट हैनकॉक के मुताबिक़ दक्षिण अफ़्रीका में मिला ये नया वेरिएंट ब्रिटेन में मिले नए वेरिएंट से भी ज़्यादा तेज़ी से फैलने वाला और ज़्यादा म्यूटेटेड है. उन्होंने इस वेरिएंट के प्रसार को बेहद चिंताजनक बताया. ताज़ा चिंताओं के मद्देनज़र दक्षिण अफ़्रीका की यात्रा पर अभी के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके अलावा, पिछले 15 दिनों में दक्षिण अफ़्रीका से लौटे या उनके संपर्क में आए लोगों को तुरंत क्वारंटीन होने के निर्देश दिए गए हैं.कोरोना वायरस का यह नया वेरिएंट दक्षिण अफ़्रीका में भी गंभीर चिंता का विषय बन गया है. दक्षिण अफ़्रीका के स्वास्थ्य मंत्री ज़्वेली मिख़ाइज़ ने बताया कि इस नए वेरिएंट की चपेट में आकर युवा और स्वस्थ्य लोग भी बुरी तरह बीमार पड़ रहे हैं. वहीं, दक्षिण अफ़्रीकी वैज्ञानिकों ने कहा है कि नया वेरिएंट बहुत तेज़ी से फैल रहा है और देश के कई हिस्सों को इसने बुरी तरह अपनी चपेट में ले लिया है. फ़िलहाल कोरोना वायरस के इस वेरिएंट का अध्ययन किया जा रहा है लेकिन अब तक जितनी जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक़ ये कई गुना ज़्यादा तेज़ी से फैलता है. ब्रिटेन में इस नए वेरिएंट का पहला मामला मंगलवार को मिला था. दक्षिण अफ़्रीका में मिला नया वेरिएंट ब्रिटेन में मिले नए वेरिएंट से मिलता-जुलता है हालाँकि दोनों अलग-अलग विकसित हुए हैं. दोनों वेरिएंट्स में N501Y नाम का म्यूटेशन हुआ है जो शरीर की कोशिकाओं को प्रभावित करता है.

Related Post