कोवैक्सीन के तीसरे चरण का परिक्षण शुरू

Tuesday 17 Nov 2020 स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती

 
भारत बायोटेक ने कोरोना वैक्सीन (कोवैक्सीन) का तीसरा परीक्षण शुरू कर दिया है। यह परीक्षण भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के सहयोग से 26 हजार वोलेंटियर पर किया जाना है। भारत बायोटेक इस कोरोना वैक्सीन को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और राष्ट्रीय वायरोलॉजी संस्थान के सहयोग से बना रही है। भारत में कोविड-19 की वैक्सीन के लिए किया जाने वाला यह आजतक का सबसे बड़ा क्लीनिकल परीक्षण है। इस परीक्षण को www.ctri.nic.in पर भी पंजीकृत किया गया है। भारत के औषध महानियंत्रक द्वारा इसे स्वीकृति भी मिल चुकी है। इससे पहले, अमरीकी कंपनी मॉडर्ना द्वारा खुद के द्वारा बनाई जा रही कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण का परिणाम 94.5 प्रतिशत सफल बताया था। वहीं, फाइज़र और बायोएनटेक कंपनी ने अपने टीके को कोरोना संक्रमण रोकने में 90 प्रतिशत से अधिक असरदारक बताया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनियाभर में कुल 54 करोड़ 30 लाख से अधिक कोरोना रोगी होने की पुष्टि की है। साथ ही कई देशों, विशेष रूप से यूरोप और अमेरिका में कोरोनोवायरस के बढते मामलों पर गहरी चिंता ज़ाहिर की है। दुनियाभर में अब तक 10 लाख 30 हजार से अधिक कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

Related Post