ब्रिटेन से आने वालों में 20 यात्री कोरोना संक्रमित

Wednesday 23 Dec 2020 स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती

भारत में नये वायरस का अब तक पता नहीं लगा है

 
नई दिल्मंली, 23 दिसम्गबर लवार को ब्रिटेन से आए कम से कम 20 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्राप्त खबर के अनुसार संक्रमित छह यात्री उस विमान में थे जो सोमवार रात 11.30 को दिल्ली पहुंची थी. रविवार रात कोलकाता पहुंची उड़ान के दो यात्री संक्रमित पाए गए हैं, मंगलवार को अहमदाबाद पहुंची उड़ान के चार यात्री संक्रमित पाए गए हैं. वहीं अमृतसर पहुंची एक उड़ान से आए सात यात्री और चालक दल के एक सदस्य के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. नीति आयोग के सदस्य और कोविड-19 पर प्रधानमंत्री के सलाहकार डॉक्टर वीके पॉल ने कहा है कि इससे घबराने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन अधिक सतर्क रहने की ज़रूरत ज़रूर है. मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में डॉक्टर पॉल ने कहा कि फिलहाल भारत में ब्रिटेन में पाए गए वायरस का पता नहीं लगा है. वीके पॉल ने कहा वायरस के इस नए वेरिएंट का कोई असर भारत में बन रही या किसी और देश में बन रही कोरोना वायरस वैक्सीन पर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा "ये वायरस 70 फीसदी अधिक संक्रामक है, इन्हें एक तरह का सुपरस्प्रेडर कहा जा सकता है. लेकिन इससे न तो मौत का ख़तरा अधिक है और न ही बीमारी के गंभीर होने का. जिस बात का ख़तरा अधिक है वो है दूसरे को संक्रमित करने की संभावना. अब तक ये वेरिएंट देश में देखा नहीं गया है." ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के सैंकड़ों मामले दर्ज किए जाने के बाद भारत में स्वास्थ्य अधिकारी नवंबर 25 से भारत आए सभी लोगों की स्क्रीनिंग करने की तैयारी कर रही है. मंगलवार को महामारी के मद्देनज़र सरकार ने ब्रिटेन से आ रहे यात्रियों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. अब देश आ रहे सभी यात्रियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट करना बाध्यकारी कर दिया गया है.

Related Post