मोबाइल से डुप्लीकेट कॉन्टेक्ट हटाना होगा आसान

Friday 20 Nov 2020 टेक्नोलॉजी

 
अक्सर हम मोबाइल फोन में पहले से ही दर्ज़ नंबर को फिर से दर्ज़ कर बैठते हैं। इस तरह हमारे मोबाइल फोन में बहुत से डुप्लीकेट नंबर और कॉन्टेक्ट्स इकट्ठा हो जाते हैं, जिन्हें हम आसानी से नहीं हटा पाते और परेशान होते रहते हैं। इसी परेशानी को दूर करने के लिहाज़ से एक नया ऐप लॉन्च किया गया है। इस ऐप का नाम है ‘सनशाइन कॉनटेक्ट्स’। इस ऐप को गूगल से जुड़ी हुई मेरिसा मेयर ने लॉन्च किया है। उनका कहना है कि आज हमारे पास सेल्फ ड्राइविंग कार और ग्लोबल फेशियल रिकॉग्निशन जैसी सुविधाएं तो उपलब्ध हैं, लेकिन मोबाइल फोन में दर्ज़ कॉन्टेक्ट्स में से डुप्लीकेट को हटाना आसान नहीं है। अब इस नये ऐप से कॉन्टेक्ट्स को व्यवस्थित करना आसान हो जाएगा। प्राइवेसी को लेकर दावा किया गया है कि यह ऐप किसी भी कीमत पर यूज़र का डाटा नहीं बेचेगी। फिलहाल यह ऐप ‘आइओएस’ डिवाइस पर ही काम करेगा। सिलिकॉन वैली में मेरिसा काफी चर्चित नाम हैं। वे याहू की सीईओ रह चुकी हैं और गूगल सर्च इंजन डिज़ाइन करने में उनकी अहम भागीदारी रही है। साल 2017 में याहू छोड़ने के बाद मेरिसा अपने ‘लूमी लैब्स’ नाम के एक स्टार्टअप पर काम रही थी, जिसका कि बाद में नाम बदलकर सनशाइन कर दिया गया। यह नया ऐप उनका पहला आधिकारिक प्रॉडक्ट भी है।

Related Post