एक कहावत है कि चोर को रोकना है तो चोर के नज़रिये से देखो। ऐसा ही कुछ वाक्या देखने को मिला जब ट्विटर ने अपनी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी दुनिया में हैकिंग के लिए मशहूर पीटर जेटको को सौंप दी। हैकिंग की दुनिया में पीटर को मज़ के नाम से भी जाना जाता है। ट्विटर ने उन्हें सिक्योरिटी हेड बनाया है और वे ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी को रिपोर्ट करेंगे।
दरअसल, हाल ही में ट्विटर पर बड़े पैमाने में सेंधमारी हुई थी। इस दौरान कई बड़ी मशहूर हस्तियों के ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया गया था। इनमें अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत बिल गेट्स, एलोन मस्क सरीके नाम भी शामिल थे। इसके बाद से ट्विटर पर निजता और सुरक्षा जैसे अहम सवालों को लेकर विवाद गहरा गया था। इसके अलावा ट्विटर द्वारा इनबॉक्स अथवा तत्काल मैसेजिंग सेवा में एंड टू एंड एन्क्रिप्शन नहीं रखने पर भी गंभीर सवाल खड़े किए गए थे।
अब ऐसा माना जा रहा है कि इन विवादों से निपटने और अपनी छवि सुधारने के लिए ट्विटर ने पीटर जेटको जैसे नामी हैकर को सुरक्षा में सेंधमारी रोकने के लिए नियुक्त किया है। इसी के साथ सुरक्षा के लिहाज़ से ट्विटर में बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। पीटर के सामने ट्विटर की सिक्योरिटी को मजबूत करने के साथ-साथ अन्य हैकरों से निपटने की चुनौती भी रहेगी।
हैकिंग ग्रुप ‘कल्ट ऑफ द डेड काऊ’ को लेकर काफी चर्चा में रहे पीटर ने गूगल सरीकी कई बड़ी कंपनियों व सरकार के लिए भी काम किया है।