फेसबुक पर लगा यूज़र ट्रैकिंग का गंभीर आरोप

Thursday 19 Nov 2020 टेक्नोलॉजी

 
फेसबुक पर अमेरिकी सांसद ने यूज़र ट्रैकिंग का गंभीर आरोप लगाया है। अमेरिकी सिनेट में सुनवाई के दौरान फेसबुक सीईओ मार्क ज़करबर्ग से कई तीखे सवाल किए गए हैं। अमेरिकी सांसद जोश हॉले ने सीधे तौर पर फेसबुक पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कंपनी से लिखित में जवाब मांगा है। सांसद के एक सवाल के एवज़ में ज़करबर्ग ने इंकार करते हुए कहा कि वे सेंट्रा नामक किसी भी प्रोग्राम के बारे में नहीं जानते हैं जिसे फेसबुक ने यूज़र को ट्रैक करने के लिए बनाया है। इस दौरान ज़करबर्ग जवाब देने में काफी असहज़ दिखे। अमेरिकी सांसद का कहना था कि हाल ही में फेसबुक के एक पूर्व कर्मचारी ने उनसे संपर्क कर दावा किया है कि फेसबुक ‘टास्क’ नामक एक प्रोग्राम का इस्तेमाल करता है, जो सेंसरशिप सरीके प्रोजेक्ट पर काम करता है। सांसद का आरोप है कि फेसबुक ‘सेंट्रा’ नामक प्रोग्राम के ज़रिए फेसबुक यूज़र को ट्रैक करने के अलावा पूरे इंटरनेट की निगरानी करता है। सांसद का कहना है कि फेसबुक इस सेंट्रा टूल के ज़रिए विभिन्न प्रोफ़ाइल को उनके वेबसाइट विज़िट, मैसेज रेसिपीएंट और उनके लिंक्ड अकाउंट को ट्रैक करता है और साथ ही फेसबुक यूज़र का बिहेवियर बेस्ड डाटा भी एकत्रित करता है। ग़ौरतलब है कि पूर्व में भी फेसबुक पर यह आरोप लगा था कि जिस भी वेबसाइट पर फेसबुक बटन होता है, वहां से कंपनी यूज़र का डाटा ट्रैक करती है, भले ही फेसबुक पर अकाउंट हो या न हो। अमेरिकी सांसद का कहना है कि फेसबुक, ट्विटर और गूगल सरीकी कंपनियां मिलकर सेंसरशिप के लिए ‘टास्क’ प्रोग्राम के तहत काम करती हैं। इस पर ज़करबर्ग ने कहा कि फेसबुक अपने काउंटरपार्ट के साथ कई मामलों में मिलकर काम करता है।

Related Post