इंटरनेट पर बहुत से लोगों को अपना पासवर्ड याद रखने में दिक्कत होती है और ज्यादातर लोग अपना पासवर्ड भूल जाते हैं। वहीं, ऐसे भी बहुत से लोग होते हैं जो इंटरनेट के मामले में कम जानकारी रखते हैं या नये-नवैले होते हैं। ऐसे में लोग इंटरनेट पर आसान पासवर्ड रखना पसंद करते हैं। सुरक्षा के लिहाज़ से ये पासवर्ड इतने कमजोर होते हैं कि पलभर में इन्हें क्रेक कर, अकाउंट को हैक किया जा सकता है। दुनियाभर के ऐसे कमजोर पासवर्ड को लेकर पासवर्ड मैंनेजमेंट के लिए सॉल्यूशन देने वाली फर्म ‘नोर्डपास’ हर साल लिस्ट जारी करती है।
नोर्डपास ने इस साल यानि वर्ष 2020 में सुरक्षा के लिहाज़ से सबसे कमजोर रहे पासवर्ड की लिस्ट जारी की है। इसमें 200 ऐसे पासवर्ड शामिल हैं, जो सबसे ज्यादा कॉमन हैं और इनमें से अधिकतर पासवर्ड्स को एक सेकंड से भी कम समय में क्रैक किया जा सकता है। इस लिस्ट में पहले 20 बेहद कमजोर पासवर्ड हैं। लिस्ट के अनुसार सबसे ज्यादा पॉपुलर पासवर्ड 123456 और 123456789 हैं, जबकि सबसे कमजोर पासवर्ड picture1, password और 12345678 रहे। इस लिस्ट में प्रथम पांच पासवर्ड में 123456, 123456789, picture1, password और 12345678 जबकि इसके बाद 123123, 1234567890 व senha जैसे पासवर्ड शामिल हैं।
नोर्डपास द्वारा जारी इस साल की पूरी लिस्ट उसकी वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
123456, 123456789, picture1, password, 12345678, 111111, 123123, 12345, 1234567890, senha, 1234567, qwerty, abc123, Million2, 000000, 1234, iloveyou, aaron431, password1, qqww1122, 123, omgpop, 123321, 654321, qwertyuiop
मजबूत पासवर्ड रखने की सलाह देने के बावजूद बेहद कमजोर और कॉमन पासवर्ड रखे जाते हैं। यही वजह है कि साइबर अटैक्स के दौरान करीब हर साल करोडों पासवर्ड आसानी से चोरी कर लिए जाते हैं। इस बार की लिस्ट में शामिल ज्यादातर पासवर्ड पिछले साल सरीके ही हैं। यदि आपका पासवर्ड भी इस लिस्ट में शामिल पासवर्ड में से किसी से मेल खाता है, तो तुरंत अपना पासवर्ड बदल लें, नहीं तो वो कभी भी क्रेक किया जा सकता है और आप हैकिंग के शिकार बन सकते हैं। इसलिए अपर केस, लोअर केस, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर को मिक्स कर या पासवर्ड जेनेरेटर टूल का इस्तेमाल कर मज़बूत पासवर्ड रखें।