ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय में नवरात्रि के मौके पर हुआ जागरण

Monday 26 Oct 2020 कला-संस्कृति

 
जयपुर। शनिवार को ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय में बच्चों ने जमकर धमाल माचाया। मौका था नवरात्रि जैसे पावन पर्व के नौवें दिन होने वाले जागरण का। रात 10 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक लोग माता दुर्गा की आराधना में डूबे रहे। हर साल की तरह इस साल भी बच्चों ने अपनी अनेक प्रस्तितुयां देकर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के संस्थापक और सलाहकार माननीय डॉ. पंकज गर्ग और चेयरपर्सन माननीया विदुषि गर्ग ने माता की पूजा और दीप प्रज्वलन कर की। इसके बाद बच्चों ने राम रावण की कथा, कृष्ण सुदामा की कथा, शिव तांडव जैसे अनेक कथाओं पर अपनी अद्भुत प्रस्तुति पेश की। अंतबीच-बीच में दर्शक दीर्घा में भी लोग डांडिया की धुन पर थिरकते नजर आए और मां दुर्गा के भक्ति सागर में डुबकी लगाते रहे। मेडिकल और योगा के साथ साथ अन्य कोर्स की अंतिम वर्ष की छात्राओं ने जमकर इसमें हिस्सा लिया। प्रथम वर्ष की छात्राएं जो अभी-अभी नामांकन लेकर कैंपस पहुंची हैँ इस मौके पर उनका उत्साह भी देखने लायक था। हर साल की तरह इस साल भी इसके लिए बच्चे लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इसे सफल बनाने के लिए नवरात्री के पूरे नौ दिनों तक उन्होंने इसके लिए जमकर प्रैक्टिस की थी । जागरण के इस मौके पर ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय के सभी छात्राएं और कर्मचारी भी मौजूद रहे और इस भक्तिमय माहौल का आनंद लिया। इसके अगले दिन यानि रविवार शाम दशहरा के मौके पर भी सभी छात्राओं ने उतने ही उत्साह के साथ माननीय संस्थापक पंकज गर्ग के साथ रावण दहन में हिस्सा लिया और बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया।

Related Post