चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिन्दू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

Saturday 02 Apr 2022 कला-संस्कृति

हिन्दू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

 
विक्रम संवत २०७५ चैत्र प्रतिपदा यानीं नव संवत्सर नवीनता का पर्व, नवसृजन का पर्व, विक्रमादित्य की वीरता और न्यायप्रियता का पर्व। चैत्र नवरात्र का प्रथम दिवस श्रीराम एवं युधिष्ठिर के राज्याभिषेक का दिवस, आर्य समाज का स्थापना दिवस, संत झुलेलाल जयंती दिवस, । यह पर्व कश्मीर मे नवरोज के नाम से, आंध्रप्रदेश और कर्नाटका मे उगादी पर्व, महाराष्ट्र मे गुड़ी पढ़वा, केरल में विशु, तमिलनाडू में पोंगल तथा बंगाल में पोयला पर्व के नाम से मनाया जाता है, कहा जाता है इसी दिन भगवन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी । इस पावन पर्व पर ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय के सलाहकार एवं सीईओ की तरफ से सभी को हार्दिक बधाई दी गयी है

Related Post