राजस्थान में शिक्षण संस्थान 30 नवंबर तक रहेंगे बंद, यूपी में 23 नवंबर से शुरू

Thursday 19 Nov 2020 शिक्षा

 
देशभर में कोरोना संक्रमित लोगों की तादात एक बार फिर से बढ़ने लगी है। इसके पीछे मुख्य वज़ह लोक पर्वों, किस्म-किस्म के आयोजनों और विभिन्न गतिविधियों को माना जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को 30 नवंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। राजस्थान सरकार के गृह विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि राज्य के सभी शिक्षण संस्थान, स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और कोचिंगों में नियमित कक्षा अध्यापन गतिविधियों पर पाबंदी 30 नवंबर तक जारी रहेगी।  लेकिन वहीं उत्तरप्रदेश सरकार ने अपने यहां उच्च शिक्षण संस्थानों को खोले जाने की तैयारियां कर ली हैं और 23 नवंबर से नियमित कक्षाओं का संचालन भी शुरू हो जाएगा।  इसके लिए यूपी सरकार ने सभी सरकारी व निजी उच्च शिक्षण संस्थानों समेत जिलाधिकारियों व कुल सचिवों को आदेश भी जारी कर दिए हैं। सरकार ने अपने आदेश में कक्षाओं के संचालन के लिए यूजीसी द्वारा कोरोना महामारी के लिए तैयार दिशा-निर्देशों का सख़्ती से पालन करने को कहा है।  इससे पूर्व 17 नवंबर को कर्नाटक सरकार द्वारा अंतिम वर्ष के स्नातक और परा-स्नातक छात्रों के लिए उच्च शिक्षण संस्थान और कॉलेज खोले जा चुके हैं। दरअसल, केंद्र सरकार की अनुमति मिलने के बाद से ही राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर शिक्षण संस्थानों को खोलने का फैसला ले रही हैं। राजस्थान सरकार का कहना है कि वह विभिन्न स्कूलों-संस्थानों के संचालकों व प्रबंधकों से चर्चा करके और तात्कालिक हालातों का ज़ायजा लेने के बाद ही चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोलने का फैसला लेगी।

Related Post