सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 2021 के बारे में सचिव ने दी जानकारी

Saturday 21 Nov 2020 शिक्षा

 
सीबीएसई के कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के संबंध में अहम जानकारी आई है। सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने बोर्ड परीक्षा के टाइम टेबल के बारे में एसोचैम के एक वेबिनार में जानकारी दी है। एसोचैम द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आयोजित एक वेबिनार में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 के बारे में बात करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण 2021 की बोर्ड परीक्षा स्थगित या रद्द करने की मांग की जा रही है। लेकिन बोर्ड यह साफ करना चाहता है कि अगले साल 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं निश्चित तौर पर आयोजित की जाएंगी। ये परीक्षाएं व इंटरनल असेसमेंट्स किस तरह लिए जाएंगे, इस बारे में सीबीएसई प्लान तैयार कर रहा है। जल्द ही बोर्ड 2021 की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी करेगा।‘ उन्होंने आगे कहा कि इस साल मार्च-अप्रैल में हम उलझन में थे कि किस तरह आगे बढ़ेंगे। लेकिन हमारे स्कूलों और शिक्षकों ने इस चुनौती को अवसर में बदला। कुछ ही समय में खुद को प्रशिक्षित कर नई तकनीक के इस्तेमाल से पूरे शैक्षणिक सत्र का नुकसान होने से बचाया। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि अगले साल होने वाली परीक्षा फरवरी-मार्च में ही होगी या उसे आगे बढ़ाया जायेगा? साथ ही वो ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन?

Related Post