इग्नू ने ज्योतिष में मास्टर प्रोग्राम शुरू किया

Friday 25 Jun 2021 शिक्षा

इग्नू ने ज्योतिष में मास्टर प्रोग्राम शुरू किया

 
नई दिल्ली, 25 जून (हि.स.)। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज ने ओपन डिस्टेंस लर्निंग मोड के माध्यम से ज्योतिष (एमएजेवाई) में मास्टर प्रोग्राम शुरू किया है। विश्वविद्यालय ने गुरुवार को बताया कि मास्टर ऑफ आर्ट्स डिग्री (ज्योतिष) कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को ज्योतिष ज्ञान के विभिन्न भागों का व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना है। इसमें छात्रों को भारतीय ऋषियों द्वारा युगों-युगों से विकसित ज्योतिष पर आधारित ग्रहों की गति, सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण और अंतरिक्ष में होने वाली घटनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम में पढ़ने वाले छात्रों को यह भी ज्ञान प्राप्त होगा कि ज्योतिष का अध्ययन कैसे किया जाता है। इस कार्यक्रम की अध्ययन सामग्री के माध्यम से छात्रों को प्राचीन भारत में ज्योतिषीय गणित, सिद्धांत और परिणामों की अवधारणा का विशेष ज्ञान प्रदान करने के साथ-साथ ज्योतिष का पूरा ज्ञान प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम छात्रों को ज्योतिष के क्षेत्र में रोजगार योग्य होने की क्षमता विकसित करने में मदद करेगा। इसमें प्रोग्राम में प्रवेश की पात्रता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या उच्च डिग्री है। यह कार्यक्रम दो साल की अवधि को होगा। इसकी पढ़ाई का माध्यम हिंदी होगा।

Related Post