सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए आ गई तारीख

Saturday 21 Nov 2020 शिक्षा

 
देशभर के सभी 33 सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए हेने वाली प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 10 जनवरी 2021 को पूरे देश में इस परीक्षा का आयोजन होगा। इन वर्गों के लिए होगी परीक्षा- ऑल इंडिया सैनिक स्कूल्स एंट्रेंस एग्जाम के नाम से होने वाले इस प्रवेश परीक्षा के जरिए विभिन्न सैनिक स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 6 व 9वीं में एडमिशन लिए जाएंगे। बढ़ गई है तारीख – इस एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख पहले 19 नवंबर 2020 थी। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 3 दिसंबर 2020 कर दिया गया है। ऐसे करें आवेदन - इस परीक्षा के लिए aissee.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। कितनी है आवेदन फीस- आवेदन के समय एससी व एसटी उम्मीदवारों को एग्जाम फीस 400 रुपये, अन्य सभी के लिए 550 रुपये देना होगा। क्या है उम्र सीमा – सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की उम्र 31 मार्च 2021 तक 10 से 12 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं कक्षा 9 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की उम्र 31 मार्च 2021 तक 13 से 15 साल के बीच होनी चाहिए।

Related Post