ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय के द्वारा स्वामी विवेकानंद के 159वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में फैकल्टी ऑफ एजुकेशन एण्ड मेथडोलॉजी द्वारा विश्वविद्यालय के रेखा गोविल सभागार में युवा दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारंभ विश्वविद्यालय के युवा सीईओ एवं सलाहकार तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष माननीय श्री वेदान्त गर्ग जी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
फैकल्टी ऑफ एजुकेशन एण्ड मेथडोलॉजी के डीन डॉ. शोभलाल जी ने सभी का स्वागत करते हुए स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला साथ ही उन्होंने कहा कि “जीवन में सफल होने की कोई आयु निश्चित नहीं है, इसके उदाहरण में उन्होंने स्व. डॉ. पंकज गर्ग, संस्थापक एवं सलाहकार ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को गिनाया एवं उनके पथ पे चलते हुए वर्तमान सलाहकार एवं सीईओ माननीय श्री वेदान्त गर्ग जी जोकि इतनी कम आयु में विश्विद्यालय की सभी गतिविधियों का निर्वहन कर रहे है वे प्रेरणाश्रोत के रूप सभी छात्रों के लिए आदर्श युवा प्रतीक हैं ।
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विभाग की छात्राओं द्वारा क्विज़, डिबेट एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया। जिसके अंतर्गत गणेश वंदना, वंदे मातरम का गायन, सामूहिक नृत्य, एकल नृत्य एवं जीवन में शिक्षा के महत्व को बताते हुए नाटक की प्रस्तुति की गई।
कार्यक्रम का संचालन एजुकेशन डिपार्टमेंट की छात्रा जेवी’एन माहिम और जेवी’एन रवनीत कौर ने किया। कार्यक्रम के अंत में क्विज़ एवं डिबेट काम्पिटिशन में उत्तीर्ण छात्राओं को मुख्य अतिथि महोदय द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा कार्यक्रम का समापन करते हुए प्रो. के. के. चौधरी(कॉर्डिनटेर, एजुकेशन) ने धन्यवाद ज्ञापन किया।