सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में अब दो खंड में होंगे पेपर, ऑब्जेक्टिव सवाल बढ़ेंगे

Monday 23 Nov 2020 शिक्षा

 
सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में अब दो खंड में होंगे पेपर, ऑब्जेक्टिव सवाल बढ़ेंगे सीबीएसई ने 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले छोत्रों को बड़ी राहत दी है, कोरोना महामारी के दौर में जहां 30 फीसदी सिलेबस कम कर दिया गय है, वहीं बोर्ड परीक्षा के पेपर के पैटर्न में भी बदलाव कर दिया है। साल 2021 में होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कई पेपर्स में चार की बजाय अब दो खंड ही होंगे , साथ ही ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन की संख्या भी ज्यादा होगी। हालांकि, परीक्षा के मार्किंग स्कीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नए पैटर्न में परीक्षार्थियों पर दबाव कम होगा - विशेषज्ञों के मुताबिक लॉकडाउन में स्टूडेंट्स की ठीक से तैयारी नहीं होने की वजह से नए पैटर्न में परीक्षार्थियों पर दबाव कम होगा और बेहतर परफॉर्मेंस का मौका भी मिलेगा।अलग-अलग पेपर में हुए ये बदलाव – हिंदी : 10वीं में अब चार खंड की बजाय अब दो खंड होंगे और प्रत्येक खंड में 40-40 अंक के प्रश्न होंगे। पहले खंड में ऑब्जेक्टिव और दूसरे में शॉर्ट एंड लॉन्ग आंसर टाइप के सवाल पूछे जाएंगे। इंग्लिश : 12वीं बोर्ड में दो भागों में मल्टीपल चॉइस और शॉर्ट एंड लॉन्ग आंसर टाइप सवाल पूछे जाएंगे। बायोलॉजी : 12वीं बायोलॉजी में अब पांच की जगह केवल चार भाग होंगे। सवालों की संख्या भी 27 से बढ़ाकर 33 कर दी गई है। मनोविज्ञान : 12वीं मनोविज्ञान विषय में प्रश्नों की संख्या 17 से बढ़ाकर 21 तक की गई है। आर्ट्स : 12वीं में मल्टीपल चॉइस प्रश्नों का संख्या 18 की जगह 15 कर दी गई। फिजिक्स : विषय में तार्किक क्षमता से जुड़े प्रश्न शामिल किए हैं। पहले भाग में 1-1 अंक के चार तार्किक क्षमता वाले प्रश्न पूछे जाएंगे। केमेस्ट्री: 12वीं में कुल 33 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें पहले 2 प्रश्न 1-1 अंक के बहु विकल्पीय या तार्किक क्षमता वाले होंगे।

Related Post