यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को भेजा पत्र, ऑनलाइन मनाया जाएगा विश्व पर्यावरण दिवस

Friday 04 Jun 2021 शिक्षा

यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को भेजा पत्र, ऑनलाइन मनाया जाएगा विश्व पर्यावरण दिवस

 
नई दिल्ली, 04 जून (हि.स.)। कोरोना के मद्देनजर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देश के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को 5 जून को ऑनलाइन ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाने का आग्रह किया है। यूजीसी के अध्यक्ष प्रो. धीरेन्द्र पाल सिंह ने इस संबंध में सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र भेजा है। उन्होंने पत्र में कहा है कि विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर संयुक्त राष्ट्र (यूएन) हर महाद्वीप और हर महासागर में पारिस्थितिक तंत्र के क्षरण को रोकने के लिए "रीइमेजिन, रिक्रिएट, रिस्टोर" के नारे के साथ 2021-2030 को इकोसिस्टम रिस्टोरेशन दशक के रूप में घोषित करेगा। पत्र में कहा गया है कि पर्यावरण और टिकाऊ जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन, वेबिनार इत्यादि ऑनलाइन आयोजित कर सकते हैं।

Related Post