फाइनल मुकाबला दिल्ली और मुंबई में

Monday 09 Nov 2020 खेल

 
दिल्ली कैपिटल्स पहली बार पहुंची फाइनल में, हैदराबाद को 17 रन से हराया IPL के इतिहास में दिल्ली पहली बार फाइनल खेलेगी, 10 नवंबर को मुंबई से मुकाबला IPL के 13वें सीजन के दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 17 रन से हरा दिया। इसी के साथ दिल्ली ने पहली बार लीग के फाइनल में जगह बनाई है। जहां 10 नवंबर को उसका मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई से होगा। आबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के T20 के क्वालीफायर 2 मैच में दिल्ली ने हैदराबाद को 17 रनों से हरा दिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए थे। जवाब में 190 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना पाई।इस मैच में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हैदराबाद की टीम 8 विकेट पर 172 रन ही बना पाई और 17 रन से जीत हासिल कर दिल्ली ने पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। हैदराबाद की पारी, नहीं चले डेविड वार्नर हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज व टीम के कप्तान डेविड वार्नर 2 रन बनाकर रबादा की गेंद पर बोल्ड हो गए तो वहीं प्रियम गर्ग को 17 रन पर स्टोइनिस ने क्लीन बोल्ड कर दिया। मनीष पांडे ने 21 रन बनाए और उनकी पारी का अंत भी स्टोइनिस ने कर दिया। जेसन होल्डर को अक्षर पटेल ने अपना शिकार बनाया और होल्डर ने 11 रन पर अपना विकेट गंवा दिया। धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए केन विलियमसन ने 35 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए। विलियमसन को मार्कस स्टोइनिस ने कगिसो रबादा के हाथों बाउंड्री पर कैच करवाकर वापस भेजा। 45 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से इस बल्लेबाज ने 67 रन बनाए। 16 गेंद पर 33 रन की छोटी लेकिन अहम पारी खेलने के बाद अब्दुल समद आउट हुए तो टीम की उम्मीद लगभग खत्म हो गई। रबादा ने इसके बाद अगली गेंद पर राशिद खान और फिर श्रीवस्त गोस्वामी को आउट कर दिल्ली की जीत लगभग पक्की कर दी। दिल्ली की पारी, धवन की फिफ्टी पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली के लिए शिखर धवन के साथ इस अहम मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस ने पारी की शुरुआत की। पावरप्ले में इस जोड़ी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए बिना नुकसान 65 रन जोड़े। स्टोइनिस ने 21 गेंद पर 33 जबकि धवन ने 16 गेंद पर 30 रन बनाए। जमकर बल्लेबाजी कर रहे स्टोइनिस को राशिद खान ने बोल्ड कर वापस भेजा। दिल्ली की टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे इस बल्लेबाज ने 27 गेंद पर 38 रन बनाए। --

Related Post