ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम घोषित

Thursday 17 Dec 2020 खेल

पंत को जगह नहीं

 
एडिलेड, 17 दिसंबर। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। यह मैच एडिलेड में खेला जाएगा और यह एक डे नाइट मैच होगा। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में 103 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलने वाले रिषभ पंत को टीम में जगह नहीं मिली है, जबकि रिद्धिमान साहा को टीम में विकेटकीपर के रूप में खिलाया जाएगा। इस टीम में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला फैसला यह था कि अभ्यास मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल को भी टीम में जगह नहीं मिली है। गिल की जगह पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत करने उतरेंगे। केएल राहुल को भी इस टीम में जगह नहीं मिली है, जबकि हनुमा विहारी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। इसके अलावा, रविचंद्रन अश्विन को टीम में इकलौते स्पिनर के तौर पर चुना गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम: मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

Related Post