ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में पहुंचे डेनियल मेदवेदेव

Saturday 13 Feb 2021 खेल

विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी रूस के डेनियल मेदवेदेव ने शनिवार को लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में प्रवेश

 
मेलबर्न,13 फरवरी (हि. स.)। विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी रूस के डेनियल मेदवेदेव ने शनिवार को लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में प्रवेश किया। मेदवेदेव ने तीसरे दौर में सर्बिया के फिलिप क्राजिनोविक को पांच सेटों तक चले मुकाबले में 6-3, 6-3, 4-6, 3-6, 6-0 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया। यह मुकाबला तीन घन्टे 6 मिनट तक चला। यह मेदवेदेव की लगातार 17वीं जीत थी। जिसमें 2020 सीज़न का एटीपी फाइनल खिताब भी शामिल है। क्राजिनोविक के खिलाफ पहले दो-सेट जीतने के बावजूद मेदवेदेव को काफी संघर्ष करना पड़ा और मैच पांच सेटों तक गया। दो सेट हारने के बावजूद क्राजिनोविक ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए तीसरे और चौथे सेट में बेहतरीन वापसी करते हुए 6-4 और 6-3 से जीत दर्ज की। हालांकि पांचवें सेट में मेदवेदेव ने क्राजिनोविक को कोई मौका नहीं दिया और पांचवां सेट 6-0 से अपने नाम कर मैच भी जीत लिया। मेदवेदेव टूर्नामेंट के चौथे दौर में अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी मैकेंजी मैकडॉनल्ड्स का सामना करेंगे।

Related Post