रूस के अगले दो ओलंपिक में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध

Friday 18 Dec 2020 खेल

अगले दो साल किसी भी बड़े प्रतियोगिता की नहीं कर सकेगा मेजबानी

 
नई दिल्ली,18 दिसंबर । रूस को अगले दो ओलंपिक या अगले दो वर्षों के लिए किसी भी विश्व चैंपियनशिप में अपने नाम, ध्वज और राष्ट्र गान के उपयोग से गुरुवार को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके अलावा कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स ने रूस को अगले दो साल के लिए किसी बड़ी खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी का दावा करने से भी प्रतिबंधित कर दिया है। हालांकि यदि रूसी एथलीट और टीमें यदि डोपिंग में नहीं फंसती हैं तो वे बीजिंग में अगले साल के टोक्यो ओलंपिक और 2022 के शीतकालीन खेलों में प्रतिस्पर्धा कर सकती हैं। साथ ही उन्हें कतर में 2022 विश्व कप सहित विश्व चैंपियनशिप भी हिस्सा लेने की अनुमति होगी। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने चार साल के प्रतिबंध की पेशकश की थी और उसकी अपेक्षा में रूस को कम सजा मिली है। रूस के लिए छोटी जीत प्रमुख प्रतियोगिताओं में टीम का प्रस्तावित नाम भी है। वाडा और आईओसी के अनुसार,पिछले साल रूस के राज्य अधिकारियों ने पिछले साल वाडा के जांचकर्ताओं को सौंपने से पहले मॉस्को परीक्षण प्रयोगशाला के एक डेटाबेस के साथ छेड़छाड़ की थी। जिसके बाद कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स ने रूस को यह सजा सुनाई है।

Related Post