वुमन्स IPL का फाइनल आज

Monday 09 Nov 2020 खेल

 
इंडियन प्रीमियर लीग के तहत खेले जा रहे महिलाओं के वुमन टी- 20 का आज फाइनल मुकाबला खेला जाना है। वुमन्स टी-20 चैलेंज यानी महिलाओं के आईपीएल में फाइनल हरमनप्रीत कौर की सुपरनोवाज और स्मृति मंधाना की ट्रेलब्लेजर्स के बीच आज शारजाह में खेला जाएगा। पिछले दो सीजन में खिताब जीतने वाली सुपरनोवाज के पास हैट्रिक लगाने का मौका होगा। वहीं, ट्रेलब्लेजर्स अपने नाम पहली चैम्पियनशिप करना चाहेगी। पिछले मुकाबले में सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ 2 रन से रोमांचक जीत हासिल की थी। वुमन टी-20 चैलेंज के पहले टूर्नामेंट में साल 2018 में ट्रेलब्लेजर्स की टीम को सुनरनोवाज के खिलाफ हार मिली थी। टीम इस बार पहली ट्रॉफी जीतना चाहेगी। इस अहम मुकाबले से पहले जान लीजिए मैच से जुड़ी तमाम जानकारी। किन टीमों के बीच खेला जाएगा वुमन टी-20 का फाइनल मुकाबला? सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स के बीच खेला जाएगा वुमन टी-20 का फाइनल मैच। सीजन के तीसरे मुकाबले में सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स आमने-सामने हुईं थीं। रोमांचक मुकाबले में हरमनप्रीत की टीम ने मंधाना की टीम को 2 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। सुपरनोवाज की इस जीत के साथ मिताली राज की वेलोसिटी को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। सुपरनोवाज ने अब तक टूर्नामेंट में कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से उसने 2 फाइनल समेत 4 मैच जीते और 2 हारे हैं। वहीं, ट्रेलब्लेजर्स ने अब तक कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 2 जीते और 3 हारे हैं। सुपरनोवाज की बल्लेबाजी फॉर्म में है। पिछले मुकाबले में उनकी ओपनर चमारी अटापट्‌टू ने शानदार फिफ्टी लगाते हुए 67 रन की पारी खेली थी। प्रिया पुनिया ने अहम 30 रन बनाए थे। वहीं, कप्तान हरमनप्रीत ने 31 रन बनाए थे।

Related Post