ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 का कार्यक्रम तय

Thursday 17 Dec 2020 खेल

तीन हफ्ते देरी से शुरु होगा साल का पहला ग्रैंडस्लैम

 
नई दिल्ली, 17 दिसंबर । 2021 में होने वाले साल के पहले टेनिस ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के कार्यक्रम की घोषणा हो गई है। यह टूर्नामेंट मेलबर्न में 8 फरवरी से शुरु होगा, जबकि इसका फाइनल मुकाबला 21 फरवरी को खेला जाएगा। बता दें कि, यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट कोरोना वायरस महामारी के चलते अपने तय समय से तीन हफ्ते की देरी से शुरु होगा। पहले यह प्रतियोगिता 18 जनवरी से 31 जनवरी तक खेली जानी थी, लेकिन अब इसे थोडा आगे बढा दिया गया है। इसके अलावा, ऑस्ट्रेलियन ओपन मेंस क्वालीफाइंग के मैच दोहा में 10 से 13 जनवरी तक खेले जाएंगे। उल्लेखनीय है कि, कोरोना वायरस महामारी की वजह से एटीपी के शेड्यूल में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसके चलते एटीपी ने अभी साल के पूरे कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है। बता दें कि, 2020 में ऑस्ट्रेलियन ओपन इकलौता गैंड स्लैम टूर्नामेंट था जोकि अपने तय समय से आयोजित हुआ था, इसके अलावा बाकी सभी टूर्नामेंटों को कोरोना वायरस महामारी के चलते देरी की मार झेलनी पडी थी। यहां तक कि विबंलडन को दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार रद्ध कर दिया गया था। ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 के शुरु होने से पहले सभी खिलाडियों को 14 दिन तक एकांतवास में रहना होगा, जहां उनके नियमित रूप से कोरोना टेस्ट होंगे। ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस नियंत्रण में है, जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट में दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति दी जा सकती है।

Related Post