भारत ने दूसरी पारी में 70 रन का लक्ष्य दो विकेट खोकर 15.5 ओवर में हासिल कर लिया
भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरा दिया है. चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ में भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 की बराबरी पर आ गए हैं. भारत ने यह मैच विपरीत हालात में जीते हैं. टीम के कई अहम खिलाड़ी मैच से बाहर हैं. यहाँ तक कि उमेश यादव को तीन ओवर के बाद ही बाहर होना पड़ा था.
भारत को दूसरे टेस्ट मैच में जीत के लिए महज़ 70 रन बनाने थे लेकिन दो विकेट जल्दी ही गिर गए. ओपनिंग करने आए मयंक अग्रवाल 15 गेंद पर पाँच रन बनाकर आउट हो गए. अग्रवाल के बाद चेतेश्वर पुजारा (3) आए लेकिन वो चार गेंद से ज़्यादा नहीं खेल पाए.
मयंक अग्रवाल को मिचेल स्टार्क ने अपनी गेंद पर कप्तान टिम पेन से कैच कराया तो पुजारा पैट कमिंस की गेंद पर कैमरोन ग्रीन के हाथों कैच हो गए. पहले ऐसा लग रहा था कि भारत इस मैच को 10 विकेट से भी जीत सकता है.
ओपनिंग करने आए शुभमन गिल (35) पिच पर डटे रहे और कप्तान अजिंक्य रहाणे (27) के साथ भारत को जीत दिला दी. शुभमन गिल ने दूसरी पारी में सात चौकों की मदद से 36 गेंद पर 35 रन बनाए. ऐसा लग रहा था कि गिल टेस्ट नहीं वनडे खेल रहे हैं. गिल ने पहली पारी में भी 45 रन बनाए थे.
दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी 103.1 ओवर में 200 रन बनाकर आउट हो गए थे. ऑस्ट्रेलिया को 69 रनों की बढ़त मिली और भारत को यह टेस्ट मैच जीतने के लिए महज़ 70 रन बनाने थे. भारत ने इस लक्ष्य को दो विकेट खोकर 15.5 ओवर में हासिल कर लिया