तीन भारतीय निशानेबाज विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे

Monday 22 Mar 2021 खेल

भारत के 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाज अभिषेक वर्मा और यशस्विनी देसवाल

 
नई दिल्ली, 22 मार्च (हि.स.)। भारत के 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाज अभिषेक वर्मा और यशस्विनी देसवाल ने यहां चल रहे इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद नंबर एक रैंकिंग हासिल की है। एलावेनिल वालारिवन ने महिला 10 मीटर एयर राइफल रैंकिंग में भी अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, जिसका अर्थ है कि तीन भारतीय निशानेबाज अब शीर्ष स्थान पर हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने ट्वीट किया,"10 मीटर एयर पिस्टल के तीन भारतीय निशानेबाज अभिषेक वर्मा और यशस्विनी देसवाल विश्व कप में स्वर्ण और कांस्य पदक जीतने के बाद विश्व नम्बर 1 बन गए हैं। महिलाओं की 10 वीं एयर राइफल एलावेनिल वालारिवन ने अपनी शीर्ष रैंकिंग बरकरार रखी है।" बता दें कि इससे पहले आज भारत ने यहां के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) विश्व कप के 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। भारतीय निशानेबाज दिव्यांशु पंवर और इलावेनिल वालारिवन की जोड़ी ने फाइनल में हंगरी के डेनस ईस्टर और इस्तवान पेनी की जोड़ी को 16-10 से हराया। मेजबान भारत अंकतालिका में 09 पदकों के साथ शीर्ष पर है। इन 09 पदकों में तीन स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदक शामिल हैं। वहीं अमेरिका तीन स्वर्ण और दो रजत पदक के साथ दूसरे नंबर पर है।

Related Post