सिडनी, 15 नवंबर (हि.स.)। मेलबर्न रेनेगेड्स की स्पिन गेंदबाज मोली स्ट्रानो रविवार को महिला बिग बैश लीग में 100 विकेट हासिल करने वाली पहली गेंदबाज बन गई हैं। स्ट्रानो ने सिडनी शो ग्राउंड स्टेडियम में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। 28 वर्षीय स्ट्रानो ने इस मुकाबले में अपने चार ओवरों में 38 रन देकर 2 विकेट हासिल किया।
बीबीएल में सर्वधिक विकेट लेने के मामले में जेस जोनासेन 85 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं,जबकि सारा एली 84 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। मरिजाने कप (83 विकेट) चौथे और निकोला केरी (82 विकेट) पांचवें स्थान पर हैं।
मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ मुकाबले में मेलबर्न स्टार की कप्तान मेग लैनिंग और मिग्नन डु प्रीज़ ने 40 रन की पारी खेली और स्टार की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 165 रन बनाए। इन दोनों के अलावा नताली साइवर ने 24 और अलाना किंग ने 27 रन बनाए। एला हैवर्ड ने चार विकेट लिए जबकि मैकिनले ब्लो ने दो विकेट लिए।
जवाब में मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम भी 20 ओवरों में 7 विकेट पर 165 रन ही बना सकी और मैच ड्रा हो गया। इसके बाद मैच का फैसला सुपर ओवर में किया गया,जिसमे मेलबर्न रेनेगेड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 रन बनाए। जवाब में मेलबर्न स्टार की टीम 12 रन ही बना सकी।