हेनरिक्स एबॉट चोट के चलते पहले टेस्ट से बाहर
नई दिल्ली, (हि. स.)। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया ने ऑलराउंडर मोइजेस हेनरिक्स को टीम में शामिल किया है, जबकि उनके तेज गेंदबाज सीन एबॉट कॉफ स्ट्रेन के चलते पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
हेनरिक्स हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण दूसरे अभ्यास मैच से बाहर हो गए थे और उन्होंने अब सोमवार को फिर से फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। इसी के साथ 2016 के बाद यह पहला मौका है जब हेनरिक्स टेस्ट टीम में वापस लौटे हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी इस बड़ी टेस्ट सीरीज से पहले लगातार चोटिल हो रहे हैं। एबॉट को दूसरे अभ्यास मैच में चोट लगी थी। डेविड वॉर्नर और विल पुकोवस्की पहले ही चोटों के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। इसके अलावा, कैमरन ग्रीन, हैरी कॉन्वे, जैक्सन बर्ड, एश्टन एगर भी चोटिल हैं। जबकि तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को भी मामूली चोटें हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर से खेला जाना है।