युवक ने घर की छत पर हाइड्रोपोनिक विधि से खेती कर रचा इतिहास

Friday 12 Feb 2021 अनुसंधान

-ग्राम निर्माण मण्डल ने की मदद की पेशकश राहुल के तकनीकों की सराहना करते हुए हर सम्भव सहायता का दिलाया भरोसा

 
नवादा,12 फरवरी (हि.स.)। जिले के कौआकोल प्रखण्ड के नावाडीह गांव निवासी व शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद के पुत्र राहुल कुमार ने कृषि क्रांति की नई मिसाल कायम कर अपने घर की छत पर लगाई गई हाइड्रोपोनिक प्लांट के सहारे सब्जी की खेती कर नया इतिहास रच डाला है। कौआकोल बीडीओ संजीव कुमार झा ने शुक्रवार को ग्राम निर्माण मण्डल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा के प्रधान अरविंद कुमार के साथ नावाडीह गांव पहुंचकर जायजा लिया। इस दरम्यान बीडीओ एवं ग्रामनिर्माण मंडल के प्रधान ने राहुल के घर की छत पर नई तकनीक से की गई हाइड्रोपोनिक प्लांट का बारीकी से निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह के स्वैच्छिक प्रोजेक्ट की परिकल्पना राहुल की प्रतिभा एवं कौशल विकास का साहसिक प्रमाण है।इसकी जितनी प्रशंसा की जाय,कम होगी। बीडीओ ने राहुल को इस कार्य में आगे बढ़ने के लिए अपने स्तर से हर सम्भव सरकारी मदद करने का भरोसा दिलाया।प्रधान अरविंद कुमार ने अपनी संस्था व कृषि विज्ञान केंद्र से जोड़कर इस कार्य को अधिक बढ़ावा देने की बात कही,ताकि इस दिशा में बेरोजगार युवाओं को जोड़कर आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा किया जा सके। बीडीओ एवं अरविंद कुमार ने उद्यान विभाग से भी मदद करवाने का भरोसा दिलाया। उल्लेखनीय है कि नावाडीह गांव निवासी राहुल कुमार ने अपनी प्रतिभा कौशल के बदौलत अपने घर की छत पर "ग्रीन डेजाइर हाइड्रोपोनिक"प्लांट को खड़ा करके लेट्यूस,पाॅकच्वाय,बैसिल,कैले जैसे कई पौष्टिक तत्वों से भरपूर हरी पत्तियों को उगाकर कृषि क्रांति के लिए एक मिसाल कायम की है। राहुल के अनुसार इन हरी पत्तियों का इस्तेमाल महंगे होटलों के साथ-साथ देशी-विदेशी खाद्य पदार्थों में सलाद एवं साग सब्जी के रूप में शामिल किया जा सकता है। जिससे आंत कैंसर,डायबिटीज,ब्लड प्रेसर,हर्ट डीजिज जैसे कई जानलेवा बीमारियों से बचाव में सहायक हो सकता है।

Related Post