राजस्थान में वैक्सीन की एक करोड़ डोज के लिए ग्लोबल टेंडर जारी

Sunday 16 May 2021 राजस्थान

राजस्थान में वैक्सीन की एक करोड़ डोज के लिए ग्लोबल टेंडर जारी

 
जयपुर, 16 मई (ह‍ि.स.)। वैक्‍सीन की कमी को देखते हुए राजस्‍थान सरकार ने 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए देश-विदेश की कंपनियों से एक करोड़ डोज सप्लाई करने की मांग को लेकर ग्लोबल टेंडर जारी कर दिए हैं। सरकार ने एक शॉर्ट टर्म टेंडर के जरिये बीस मई तक कंपनियों को अपनी-अपनी बिड ईमेल के जरिए सबमिट करने के लिए कहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक और विशेष सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी टेंडर के अनुसार राजस्थान सरकार ने कोरोना महामारी के प्रबंधन के लिए तत्काल आधार पर कोरोना वैक्सीन खरीदने का फैसला किया है। कोरोना वैक्सीन की एक करोड खुराक की खरीद के लिए विदेश स्थित अंतर्राष्ट्रीय निर्माताओं, उनके अधिकृत एजेंटों अथवा प्रत्यक्ष आयातकों से वैश्विक बीड आमंत्रित की जाती है। टेंडर में ये शर्त है कि उस वैक्सीन के उपयोग की मंजूरी भारत सरकार ने दे रखी हो। उल्‍लेखनीय है कि बुधवार को मंत्रिपरिषद ने प्रदेश में वैक्सीनेशन को गति देने तथा वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ग्लोबल टेंडर आमंत्रित करने के प्रस्ताव का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया था। इससे विदेशी वैक्सीन निर्माताओं से वैक्सीन की 1 करोड़ डोज खरीदी जा सकेंगी। वर्तमान में भारत सरकार की ड्रग कंट्रोलिंग जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने केवल तीन वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की ही मंजूरी दी है। इसमें दो वैक्सीन का उत्पादन तो भारत में हो रहा है, जबकि तीसरी वैक्सीन रूस से बनकर भारत आ रही है।

Related Post