वार्षिक खेल महोत्सव-2022 का तीसरा दिन

Tuesday 25 Jan 2022 राजस्थान

 
ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय में वार्षिक खेल महोत्सव के तीसरे दिन की शुरुआत बास्केट बॉल मैच से हुई। विश्विद्यालय के सी ई ओ और सलाहकार श्री वेदांत गर्ग सर ने सभी छात्राओं को उत्साह बढ़ाया और उन्हे शुभकामनाएं दी और बास्केट बॉल के खेल को शुरू किया गया जिसमें कुल 4 टीम ने हिस्सा लिया। ग्रे टीम और येलो टीम के बीच बास्केट बॉल के मुकाबले में टीम ग्रे ने 10 पॉइंट से शानदार जीत हासिल की। इसके बाद मुकाबला टीम पिंक ओर ब्लू के बीच रहा जिसमें टीम पिंक ने 4 पॉइंट से अपनी जीत दर्ज की। वहीं कबड्डी का मुकाबला टीम ग्रे और रेड के बीच में हुआ जिसमें टीम ग्रे ने 5 पॉइंट से कबड्डी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। वॉलीबॉल के मैच में टीम पर्पल और ग्रीन के बीच मैच हुआ जिसमें दोनों टीमों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया। वॉलीबॉल के मैच में दोनों टीमों के टक्कर के मुकाबले के साथ टीम ग्रीन विजेता रहीं। खो- खो का पहला मैच टीम पर्पल और ग्रीन के बीच हुआ जिसमें टीम पर्पल ने टीम ग्रीन के छक्के छुड़ाते हुए जीत दर्ज की। खो-खो का दूसरा मैच टीम पर्पल और खेल महोत्सव के दूसरे दिन की विजेता टीम ब्लैक के बीच हुआ उसमें भी टीम पर्पल अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए जीती। वार्षिक खेल महोत्सव-2022 के तीसरे दिन का अंतिम खेल क्रिकेट रहा जिसमें टीम ब्लू ने टॉस जितते हुए पहले फील्डिंग करना किया। टीम पिंक ने बैटिंग में 6 ओवर में 33 रन बनाए जिसमें टीम पिंक के 2 विकेट लिए गए। इस क्रिकेट मैच में टीम ब्लू ने 3 ओवर में 35 रन बनाते हुए टीम पिंक को हराया। वार्षिक खेल महोत्सव के तीसरे दिन बास्केट बॉल, कबड्डी, वॉली बॉल, खो-खो, और क्रिकेट के अलावा बैडमिंटन और इनडोर मैच हुए। जिसमें बैडमिंटन में 18 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें से 9 टीम आगे के फाइनल में गई। जीतने वाली टीम का फाइनल मैच 26 जनवरी को किया जयाएगा। वार्षिक खेल महोत्सव-2022 के तीसरे दिन के खेल में विश्वविद्यालय के सीईओ एवं सलाहकार श्री वेदान्त गर्ग जी, डायरेक्टर ऑफ ऐड्मिनिस्ट्रैशन हेमा बाफेला मैम, विश्वविद्यालय के डीन, फैकल्टी मेम्बर और छात्राएं मौजूद रहीं

Related Post