वार्षिक खेल महोत्सव-2022 का दूसरा दिन

Monday 24 Jan 2022 राजस्थान

 
ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय में वार्षिक खेल महोत्सव के दूसरे दिन की शुरुआत 100 मी. दौड़ से हुई। विश्वविद्यालय के सीईओ एवं सलाहकार श्री वेदान्त गर्ग जी विसेल बजाकर खेल प्रतियोगिता की शुरुआत की। छात्राओं का उत्साह बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय के प्रो प्रेजिडेंट डॉ. प्रमोद के. राघव जी, एजूकेशन के डीन डॉ. शोभलाल जी एवं फार्मास्यूटिकल साइंस डीन डॉ. धर्मेंद्र आहूजा सर आयुर्वेदा के डॉ.सुशील सर और अन्य फैकल्टी मेम्बर भी दौड़ प्रतियोगिता का हिस्सा बने। वार्षिक खेल महोत्सव के दूसरे दिन 100 मी. दौड़, 200 मी. दौड़, वॉलीबॉल, शॉर्ट पुट, क्रिकेट, खो-खो और कबड्डी के साथ इंडोर गेम जैसे- कैरम, चेस, और टेबल टेनिस का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। वार्षिक खेल महोत्सव-2022 के दूसरे दिन के विजेताओं की सूची 100 मीटर दौड़ में- जेवीएन कोमल धायी (प्रथम स्थान) जेवीएन पूजा चौधरी (द्वितीय स्थान) जेवीएन शिवानी (तृतीय स्थान) 200 मीटर दौड़ में- जेवीएन भावना (प्रथम स्थान) जेवीएन तनिशा (द्वितीय स्थान) जेवीएन कोमल (तृतीय स्थान) वॉलीबॉल: वॉलीबॉल में टीम येलो ने 23 पॉइंट के साथ अपनी बेहतरीन जीत दर्ज की। शॉर्ट पुट: जेवीएन तोशू वशिष्ट (प्रथम स्थान) जेवीएन मेरुनिशा (द्वितीय स्थान) जेवीएन अनुप्रिया (तृतीय स्थान) उम्दा खेल प्रदर्शन कर जीत दर्ज की क्रिकेट: क्रिकेट में टीम A और B के बीच मैच हुआ जिसमें टीम B बेहतरीन बल्लेबाजी कर मैच में 6 रन से जीत हासिल की। कबड्डी: कबड्डी में टीम ब्लैक ओर ब्लू के बीच मैच हुआ जिसमें टीम ब्लैक ने अच्छा प्रदर्शन कर अपनी जीत दर्ज की। आगे बची हुई टीम के मैच से फाइनल मैच होंगे खो-खो: खो-खो के खेल में टीम C विजेता रहीं। वार्षिक खेल उत्सव 26 जनवरी तक चलेंगी और अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा

Related Post