राजस्थान का बजट तैयार : विधानसभा में बुधवार को तीसरा बजट पेश करेगी गहलोत सरकार

Tuesday 23 Feb 2021 राजस्थान

गहलोत सरकार बुधवार को राज्य विधानसभा में मौजूदा कार्यकाल का तीसरा बजट पेश करेगी

 
जयपुर, 23 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मौजूदा कार्यकाल का तीसरा बजट बनकर तैयार हो गया है। गहलोत सरकार बुधवार को राज्य विधानसभा में मौजूदा कार्यकाल का तीसरा बजट पेश करेगी। मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अशोक गहलोत बुधवार सुबह 11 बजे विधानसभा में बजट पेश करेंगे। इसके लिए वित्त विभाग ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर बजट की कॉपी औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंपी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर वित्त वर्ष 2021-22 के राज्य बजट को अन्तिम रूप दिया। इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव (वित्त) अखिल अरोरा, शासन सचिव वित्त (राजस्व) टी. रविकांत, शासन सचिव वित्त (बजट) डॉ. पृथ्वीराज, विशिष्ट सचिव वित्त (व्यय) सुधीर कुमार शर्मा एवं निदेशक (बजट) शरद मेहरा उपस्थित रहे। वित्त राजस्व, वित्त व्यय और बजट महकमे के 150 अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम बीते 2 महीने से इस बजट को तैयार करने में जुटी थी।

Related Post