JVWU: 22 छात्राओं का हुआ कैंपस प्लेसमेंट

Tuesday 08 Feb 2022 राजस्थान

फैकल्टी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड वेटेरनरी साइंस डिपार्टमेंट एवं आर्टिसन एग्रो कंपनी के बीच हुआ एमओयू साइन

 
7 फ़रवरी 2022 को , जयपुर के ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड वेटेरनरी साइंस डिपार्टमेंट द्वारा आर्टीज़न एग्रो कंपनी के साथ एमओयू साइन सेरेमनी और २०२२ के पहले ऑफ कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के माननीय सीईओ एवं सलाहकार श्री वेदांत गर्ग जी, आर्टीज़न एग्रो कंपनी के डायरेक्टर आर.पी. जोशी एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गयी। इसके बाद विश्वविद्यालय के परम्परा अनुसार राष्ट्रगान किया गया। फैकल्टी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड वेटेरनरी साइंस डिपार्टमेंट के डीन एवं प्रो प्रेसिडेंट डॉ. प्रमोद के. राघव सर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में आर्टिसन एग्रो के डायरेक्टर आरपी जोशी जी ने छात्राओं को बैंबू प्लांट की महत्त्वता साझा किया और छात्राओं के अच्छे भविष्य की शुभ कामनाएं दी, उसके बाद आधिकारिक तौर पर विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड वेटेरनरी साइंस डिपार्टमेंट एवं आर्टिसन एग्रो कंपनी के बीच एमओयू साइन किया गया। विश्वविद्यालय के सीईओ एवं सलाहकार श्री वेदांत गर्ग जी ने आर्टीज़न एग्रो का पोस्टर रिलीज़ किया। आर्टिसन एग्रो विश्व की पहली बैम्बू बेस्ड को-ऑपरेटिव यूनिट है जो स्व सहायता समूह द्वारा चलायी जाती है। इसके बाद विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड वेटेरनरी साइंस की 22 छात्राओं का साक्षात्कार के द्वारा चयन कैंपस प्लेसमेंट में किया गया और 20 छात्राओं को शॉर्टलिस्ट किया गया । ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय सभी छात्राओं को उनके चयनित होने पर बहुत बधाई देता है।

Related Post