ओल्ड पेंशन स्कीम में बदलाव और पेट्रोल-डीजल पर वैट घटा सकती है सरकार
विधानसभा में भजनलाल सरकार का पहला अंतरिम बजट गुरुवार को पेश होगा। इस अंतरिम बजट में सरकार नई भर्तियों, डीजल-पेट्रोल पर वैट कम करने समेत कई बड़ी घोषणाएं कर सकती है। वहीं, पिछली सरकार की योजनाओं का भी नाम बदला जा सकता है। इसके अलावा कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम में आंध्रप्रदेश मॉडल लागू करने पर सरकार विचार कर सकती है।
गौरतलब है कि कल दीया कुमारी सिर्फ अंतरिम बजट पेश करेंगी।