राजस्थान में कोरोना से 29 मौतें, 6200 नए संक्रमित मिले

Thursday 15 Apr 2021 राजस्थान

राजस्थान में कोरोना से 29 मौतें, 6200 नए संक्रमित मिले

 
जयपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। कोरोना का संक्रमण दिनों दिन घातक होता जा रहा है। बुधवार को प्रदेश में लगातार तीसरे दिन मौतों का रिकॉर्ड टूटा और एक ही दिन में संक्रमण के कारण 29 मौतें हुई। प्रदेश में बुधवार को नए संक्रमितों का आंकड़ा छह हजार को पार कर 6200 पर पहुंच गया। इसके मुकाबले रिकवर सिर्फ 1956 मरीज ही हो पाए। इससे पहले मंगलवार को 28 और सोमवार को 25 रिकॉर्ड मौतें प्रदेश में हो चुकी हैं। 24 घंटे में सर्वाधिक 5 मौतें कोटा और 4-4 मौत जयपुर व उदयपुर जिले में हुई है। नए संक्रमण के लिहाज से जयपुर में अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट हुआ है। जिले में बुधवार को कोरोना के 1325 नए मामले मिले हैं। यह पहली बार है जब किसी भी जिले में संक्रमितों की संख्या एक दिन में एक हजार पार हुई है। उदयपुर जिले में भी संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। उदयपुर में बुधवार को कोरोना के 918 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में कुल संक्रमित 3 लाख 81 हजार 292 और कुल मौतें 3008 हो गई हैं। कोरोना के सक्रिय केस अब 44 हजार 905 हैं। जयपुर में सर्वाधिक 8601 सक्रिय केस हैं। प्रदेश में विधानसभा उप चुनाव वाले भीलवाड़ा जिले में भी कोविड गाइडलाइन की अनदेखी भारी पड़ रही है। यहां रिकार्ड 355 नए संक्रमित मिले हैं। जिले की सहाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को कोटा, जयपुर और उदयपुर में कुल 13 मौतों के अलावा जोधपुर में 3, अजमेर-झालावाड़ में 2-2 और अलवर, बारां, बीकानेर, चूरू, दौसा, जालोर, सीकर, सिरोही और टोंक जिले में संक्रमण के कारण एक-एक मरीज की मौत हुई। अप्रैल की शुरुआत में नए संक्रमितों की संख्या फिर भी कम थी, लेकिन अब ये आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ता हुआ छह हजार पार तक पहुंच गया है। बुधवार को जयपुर में 1325, उदयपुर में 918, जोधपुर में 820, कोटा में 646, भीलवाड़ा में 355, अलवर में 279, अजमेर में 247, डूंगरपुर में 191, बीकानेर में 170, चित्तौड़गढ़ में 135, राजसमंद में 126, सवाईमाधोपुर में 114, बारां में 89, सीकर में 84, भरतपुर में 71, बांसवाड़ा में 67, श्रीगंगानगर में 61, नागौर में 60, झालावाड़ में 50, प्रतापगढ़ में 48, झुंझुनूं में 46, चूरू में 42, धौलपुर में 42, बूंदी में 39, हनुमानगढ़ में 38, जालोर में 34, बाड़मेर में 24, पाली में 22, सिरोही में 20, दौसा में 14, जैसलमेर में 11, टोंक में 12 नए मरीज मिले।

Related Post